सेठ गिरधारी लाल बिहाणी सनातन धर्म उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीगंगानगर की स्थापना 1951 में हुई। विद्यालय छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षण के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों के अवसर भी प्रदान करता है। प्रबुद्ध अध्यापक मण्डल कठिनतम विषयों को सहज, सरल बनाकर पारदर्शी एवं व्यावहारिक शिक्षण के द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य संवारने को कटिबद्ध है। मेहनत अगर सही दिशा में सही लक्ष्य लेकर की जाए तो वह सफल होती है। आपका लक्ष्य एकदम स्पष्ट है तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आप शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक गतिविधियों में अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए विद्यालय की गौरवशाली परम्परा के संवाहक बनें।